Teacher Haryana - Teacher and Student, Haryana Punjab Education News HTET CTET Service rules, career, government jobs, vacancy, advertisements, letters, notifications,recruitment, joining, appointment, laws, court case status update
क्या है हरियाणा सरकार की मंशा !
क्या है हरियाणा सरकार की मंशा !
8 नवम्बर 2012 को विज्ञापित किये गये प्राथमिक शिक्षको के लगभग 9870 पदों पर चयनित अभ्यर्थियो को अब भी है नियुक्ति का इंतजार!
अपनी कठिन मेहनत से HTET जैसी परीक्षा पास करने पर भी चयनित अभ्यथियों को नौकरी अभी तक नसीब नही हुई आखिर इनका क्या कसूर रहा कि चयन सूची जारी होने के लगभग 6 महीने के बाद भी इन्हें नियुक्ति का इंतजार है. कसूर या दोष तो उन लोगो का रहा जिन्होंने गलत तरीको से कुछ अभ्यर्थियों को HTET पास करने में सहायता की. इसमें कहीं न कहीं खामियां तो सरकार की व्यवस्था में ही रही होंगी. फिर भी ये बेरोजगार लगभग 1100 रु प्रतिदिन का मेहनताना से आज भी वंचित हैं. हुड्डा सरकार के समय से लेकर खट्टर सरकार के समय तक इन बेरोजगार अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के बैनर तले सैंकड़ो बार प्रदर्शन, ज्ञापन, व रैलियों जैसे कार्य किए है तो जाकर इनकी कंही बात सुनी गई. पहले सरकार ने समीक्षा के नाम पर कोर्ट से समय माँगा व अब सरकार ने इनके फोटो, अंगूठे व हस्ताक्षर मिलान के लिए शेड्यूल जारी किया है जिसमे मेरिट रेंक के प्रथम 3000 अभ्यथियो को तकनीकी जांच के लिए भिवानी बोर्ड में 29 दिसम्बर से उपस्थित होने का बोला गया है. गौरतलब यह भी है कि अभ्यर्थी को इस जांच करवाने का केवल एक ही दिन का अवसर दिया गया है यदि अमुक व्यक्ति दिए गये समय पर उपस्थित नहीं होता तो उसका चयन रद्द कर दिया जायेगा. यह कहाँ का इंसाफ है? एक बात और ध्यान देने योग्य है कि 9870 अभ्यर्थियों की जांच कब तक होगी, कब तक सरकार कोई निष्कर्ष पर पहुंचेगी और कब इन्हें नियुक्ति मिलेगी? एक अनुमान के मुताबिक यह जांच प्रक्रिया वर्तमान में उपलब्ध संसाधनो से कम से कम 9 महीनो में पूरी होगी. उसके बाद जाकर इन्हें नियुक्ति मिलेगी. वहीं दूसरी और 9870 की इस भर्ती पर अनेक कोर्ट के भी लगे हुए हैं जिसमे 2013 में पात्रता परीक्षा पास करने वालो का केस प्रमुख है इनके अनुसार ये भी इस भर्ती में शामिल होने के योग्य हैं. जब HSTSB ने 9870 का रिजल्ट घोषित किया तो उसने 2013 वालों का भी रिजल्ट सील बंद करके सुरक्षित रख लिया टंकी अगर कोर्ट के केस का फैंसला 2013 वालों के हक में आता है तो इन्हें भी भर्ती में शामिल कर लिया जायेगा व 2011 में पात्रता पास करने वाले जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं उनमे से कम मेरिट वालों को बहार का रास्ता देखना पड़ेगा. दूसरी और इस भर्ती की जांच प्रक्रिया शुरू हने से 2013 में पात्रता पास करने वाले अभ्यर्थियों में डर पैदा हो गया है कि क्या उन्हें इस भर्ती में शामिल किया जायेगा या नहीं. इसी बीच हरियाणा सरकार द्वारा रखे गये गेस्ट टीचर्स भी असमंजस में पड़ गये है कि यदि वर्तमान भर्ती को पूरा करके नव चयनित प्राथमिक शिक्षको को अगर नौकरी दे दी जाती है तो गेस्ट टीचर्स का भविष्य क्या होगा क्योंकि हुड्डा सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया हुआ है कि जब तक नियमित अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तभी तक गेस्ट टीचर्स को सेव में रखा जायेगा. नियमित भर्ती हो जाने पर गेस्ट टीचर्स की सेवाए समाप्त कर दी जाएगी.
कुल मिला कर इस भर्ती के पूरे होने या पूरे न होने पर कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहोल रहने वाला है.
8 नवम्बर 2012 को विज्ञापित किये गये प्राथमिक शिक्षको के लगभग 9870 पदों पर चयनित अभ्यर्थियो को अब भी है नियुक्ति का इंतजार!
अपनी कठिन मेहनत से HTET जैसी परीक्षा पास करने पर भी चयनित अभ्यथियों को नौकरी अभी तक नसीब नही हुई आखिर इनका क्या कसूर रहा कि चयन सूची जारी होने के लगभग 6 महीने के बाद भी इन्हें नियुक्ति का इंतजार है. कसूर या दोष तो उन लोगो का रहा जिन्होंने गलत तरीको से कुछ अभ्यर्थियों को HTET पास करने में सहायता की. इसमें कहीं न कहीं खामियां तो सरकार की व्यवस्था में ही रही होंगी. फिर भी ये बेरोजगार लगभग 1100 रु प्रतिदिन का मेहनताना से आज भी वंचित हैं. हुड्डा सरकार के समय से लेकर खट्टर सरकार के समय तक इन बेरोजगार अध्यापकों ने पात्र अध्यापक संघ हरियाणा के बैनर तले सैंकड़ो बार प्रदर्शन, ज्ञापन, व रैलियों जैसे कार्य किए है तो जाकर इनकी कंही बात सुनी गई. पहले सरकार ने समीक्षा के नाम पर कोर्ट से समय माँगा व अब सरकार ने इनके फोटो, अंगूठे व हस्ताक्षर मिलान के लिए शेड्यूल जारी किया है जिसमे मेरिट रेंक के प्रथम 3000 अभ्यथियो को तकनीकी जांच के लिए भिवानी बोर्ड में 29 दिसम्बर से उपस्थित होने का बोला गया है. गौरतलब यह भी है कि अभ्यर्थी को इस जांच करवाने का केवल एक ही दिन का अवसर दिया गया है यदि अमुक व्यक्ति दिए गये समय पर उपस्थित नहीं होता तो उसका चयन रद्द कर दिया जायेगा. यह कहाँ का इंसाफ है? एक बात और ध्यान देने योग्य है कि 9870 अभ्यर्थियों की जांच कब तक होगी, कब तक सरकार कोई निष्कर्ष पर पहुंचेगी और कब इन्हें नियुक्ति मिलेगी? एक अनुमान के मुताबिक यह जांच प्रक्रिया वर्तमान में उपलब्ध संसाधनो से कम से कम 9 महीनो में पूरी होगी. उसके बाद जाकर इन्हें नियुक्ति मिलेगी. वहीं दूसरी और 9870 की इस भर्ती पर अनेक कोर्ट के भी लगे हुए हैं जिसमे 2013 में पात्रता परीक्षा पास करने वालो का केस प्रमुख है इनके अनुसार ये भी इस भर्ती में शामिल होने के योग्य हैं. जब HSTSB ने 9870 का रिजल्ट घोषित किया तो उसने 2013 वालों का भी रिजल्ट सील बंद करके सुरक्षित रख लिया टंकी अगर कोर्ट के केस का फैंसला 2013 वालों के हक में आता है तो इन्हें भी भर्ती में शामिल कर लिया जायेगा व 2011 में पात्रता पास करने वाले जो अभ्यर्थी चयनित हुए हैं उनमे से कम मेरिट वालों को बहार का रास्ता देखना पड़ेगा. दूसरी और इस भर्ती की जांच प्रक्रिया शुरू हने से 2013 में पात्रता पास करने वाले अभ्यर्थियों में डर पैदा हो गया है कि क्या उन्हें इस भर्ती में शामिल किया जायेगा या नहीं. इसी बीच हरियाणा सरकार द्वारा रखे गये गेस्ट टीचर्स भी असमंजस में पड़ गये है कि यदि वर्तमान भर्ती को पूरा करके नव चयनित प्राथमिक शिक्षको को अगर नौकरी दे दी जाती है तो गेस्ट टीचर्स का भविष्य क्या होगा क्योंकि हुड्डा सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दिया हुआ है कि जब तक नियमित अध्यापकों की नियुक्ति नहीं हो जाती तभी तक गेस्ट टीचर्स को सेव में रखा जायेगा. नियमित भर्ती हो जाने पर गेस्ट टीचर्स की सेवाए समाप्त कर दी जाएगी.
कुल मिला कर इस भर्ती के पूरे होने या पूरे न होने पर कहीं ख़ुशी कहीं गम का माहोल रहने वाला है.
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
Probation Period Punjab Govt Employee Probation period in Punjab for a government employee has been increased from 2 year to 3 years. Th...
-
ਬੀਮਾਰੀ ਦੀ ਛੁੱਟੀ ਲਈ ਬੇਨਤੀ ਪੱਤਰ प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका प्रार्थना पत्र लिखने का तरीका बिलकुल ही आसान होता है। प्रार्थना पत्र लिखन...
-
सरकारी कर्मचारी को दिए जाने वाले अवकाश व नियम। किसी भी कर्मचारी को अवकाश देते समय अधिकारी को यह अधिकार है कि वह कर्मचारी को अवकाश देने की...
-
Haryana Roadways Conductor and Driver Bharti Haryana Roadways हरियाणा रोडवेज has advertised vacancies for filling up vacant posts of 905...
-
How to Write RTI Application In Hindi Right To Information Act 2005 राजकीय कार्यों में पारदर्शिता व जवाबदेहिता लाने के लिए भारत सरकार ...
-
New Selected JBT Haryana Pay / Salary - 7th Pay Commission नवनियुक्त होने वाले जेबीटी (New Selected JBT PRT)अध्यापकों को सातवें वेतन आ...
-
You can get free education in private school also. Haryana govt has released the letter to take admission in private schools. This admission...
-
Many of the students are always remain in a state of confusion. Their confusion is related to the most controversial matter that is Two Deg...
-
Haryana Education Department confirms its employees whosoever completes his probation period of two years. Confirmation JBT Teachers Haryan...
-
Welcome to “Educating You.” We are here to help you on various topics related to the Govt. of Punjab. At this page you will find various ...