नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन NCTE अपने 2014 में लागू किये गये रेगुलेशन में सुधार करने जा रहा है। इसके लिए एक कमेटी बनाई गयी है।
यह कमेटी कॉलेज प्रबन्धन व आम लोगों से इस रेगुलेशन के विभिन्न मुद्दों पर सलाह ले रही है। भिन्न कॉलेज से इस बारे में कमेटी को सलाह मिलने भी लग गयी है।
कमेटी के अनुसार सन 2014 से पहले बीएड कोर्स दो वर्ष का था जिसे बाद में एन सी टी ई रेगुलेशन 2014 के द्वारा दो वर्ष का कर दिया गया था। इसी फैंसले पर फिर विवाद छिड़ गया था जिसे दूर करने के लिए कमेटी गठित की गयी है व यह कमेटी भिन्न भिन्न मुद्दों सहित बीएड कोर्स को फिर से एक साल का करने के लिए लोगों व कॉलेज प्रबन्धन से राय मांग रही है। बीएड कोर्से को दो साल का करने की वजह से इसमें दाखिले कम हो रहे थे जिस पर विभिन्न कॉलेज अपना विरोध जता रहे थे। इस लिए अब एन सी टी ई अपने रेगुलेशन 2014 की समीक्षा करके उसमे सधार करने जा रहा है।