Pages

पंजाब सरकारी कर्मचारियों का वेतन 15% बढ़ सकता है!


चण्डीगढ़ 31 जनवरी : पंजाब सरकार ने विधान सभा चुनावों के दौरान अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के लिए  उनके वेतन में 15 फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है.


केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गये सातवें वेतन आयोग का लाभ अभी तक पंजाब के सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार के द्वारा सातवें पे कमीशन को लागू करने के पश्चात बहुत से अन्य राज्यों ने भी अपने अपने राज्य में केंद्र के सातवें वेतन आयोग के अनुरूप अपने अपने राज्यों के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में परिवर्तन किया है.
परन्तु पंजाब सरकार अभी तक ऐसा करने में नाकामयाब रही है. पंजाब में अभी तक कर्मचारियों को पंजाब सरकार द्वारा लागू पांचवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिल रहा है. सरकार को केंद्र के सातवें वेतन आयोग के लागू होने के साथ ही 1 जनवरी 2016 से ही राज्य के कर्मचारियों के लिए छठे वेतन आयोग को लागू कर देना चाहिए था तथा अभी तक पंजाब सरकार को अपने कर्मचारियों को केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर अपने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग का लाभ दे देना चाहिए था. परन्तु राज्य की वित्तीय हालात खराब होने के कारण पंजाब सरकार ऐसा करने में नाकामयाब रही.
अब चुनावों के दौरान पंजाब सरकार को अपने सरकारी कर्मचारियों के वोट बैंक की तरफ ध्यान देने की जरूरत महसूस हुई. इसी वजह से पंजाब सरकार के वित्त मंत्रालय ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को 15 फीसदी बढ़कर वेतन देने का निर्णय किया है.

चूंकि पंजाब में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. विधानसभा चुनावों के कारण राज्य में अभी आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. इस लिए वित्त विभाग ने कर्मचारियों के 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी की फाइल को मंजूरी के लिए चुनाव आयोग के पास भेज दी है. सरकार इसी कोशिस में है कि किसी भी तरह चुनाव आयोग से वेतन बढ़ोतरी की फाइल पर मंजूरी ले ली जाए. क्योंकि पंजाब में चुनाव होने के लिए सिर्फ 4 दिन शेष रह गये हैं इसलिए सरकार सरकारी वोटरों को लुभाने के लिए उनके वेतन बढ़ोतरी की फाइल को चुनाव आयोग से मंजूर करवाने की कोशिश में जुट गयी है. अगर चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल गयी तो पंजाब राज्य व केंद्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए यह राहत भरी खबर होगी. 

600 रूपए विकलांग भत्ता राज्य सरकार कर्मचारी पंजाब व चण्डीगढ़

600 रूपए विकलांग भत्ता राज्य सरकार कर्मचारी पंजाब व चण्डीगढ़ 

1 दिसम्बर 2011 से पंजाब सरकार द्वारा शारीरिक रूप से विकलांग तथा ब्लाइंड कर्मचारियों को उनकी सैलरी के साथ 600 रूपये Transport (conveyance) Allowance to Physically handicapped and blind employees दिया जाता है. यह विकलांग भत्ता राज्य सरकार (handicapped allowance state govt employee) पंजाब ने पुराने भत्ते 450 रूपए प्रति माह से बढ़ा कर 600 रूपए किया है. इस से पहले पंजाब के कर्मचारियों को 450 रूपये का भत्ता उनके वेतन के साथ मिलता था. परन्तु पंजाब सरकार ने पत्र क्रमांक 3/2/10-5ep2/205, 21 मई , 2010 के द्वारा यह भत्ता 450 रूपये से बढ़ा कर 600 रूपये कर दिया था .



ta-handicap-allowance

विकलांग भत्ता राज्य सरकार कर्मचारी जो पंजाब के भिन्न भिन्न विभागों में कर्यर्य्त है को मिलता है. पंजाब में नई दर पर यह भत्ता एक दिसम्बर 2011 से लागू है.

विकलांग भत्ते को चण्डीगढ़ प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियों तथा पंजाब राज्य से डेपुटेशन पर आए कर्मचारियों को भी देने का निश्चय किया है. पंजाब सरकार के उपरोक्त वर्णित पत्र को अपनाते हुए चण्डीगढ़ में भी विकलांग भत्ता देने का फैसला किया गया है. पत्र की अधिकारिक प्रति डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें.

Print your HRA (House Rent Allowance Receipt) Receipt by yourself

वित्तीय वर्ष के खत्म होते ही एम्प्लायर को एम्प्लाइज के द्वारा हाउस रेंट की रसीद देनी पड़ती है जिसके द्वारा एम्प्लाइज सरकार द्वारा प्राप्त हाउस रेंट अलाउंस पर आयकर से छूट प्राप्त कर लेते हैं। परंतु कई बार ऐसा होता है कि एम्प्लाइज को इनकम टैक्स क़ानून का उचित ज्ञान न होने के कारण वो आने हाउस रेंट अलाउंस पर नजायज आयकर दे बैठते हैं।

15 फरवरी को हरियाणा 12731 JBT Joining मामले से स्टे हटने के आसार

हरियाणा की हुड्डा सरकार के द्वारा वर्ष 2012 में JBT (Full form Junior Basic Teacher) के 9870 पद विज्ञापित किए गए। इन पदों पर JBT joining होने के आसार बनते जा रहे हैं। इस मामले की सुनवाई 15 फरवरी 2017 को होना तय है।
HARYANA-JBT-JOINING-9870-12731
इससे पहले इस केस की सुनवाई पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच में 2 दिसम्बर को हुई थी. उस समय कोर्ट में इस केस में कोई बहस न होकर ढाई महीने बाद की नई डेट 15 फरवरी 2017 की लगा दी गयी थी. इस मामले में चयनित जेबीटी के दो धड़े अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहें हैं. इन दोनों धड़ों पात्र अध्यापक संघ हरियाणा व चयनित जेबीटी संघर्ष समिति, ने अपने विशेष प्रयास किये हैं तांकि 12731 जेबीटी की भर्ती जल्दी से जल्दी करवाई जा सके.  इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ते हुए चयनित जेबीटीसंघर्ष समिति ने (CJSS)दिसम्बर में विभिन्न वरिष्ठ अधिवक्ताओं से सलाह मशविरा किया. समिति ने अपने पूर्ण प्रयासों के बाद यह तय किया कि यदि सरकार दिसम्बर में जेबीटी भर्ती से स्टे हटवाने के लिए कोर्ट में ढाई महीने बाद की दी गयी डेट को अर्ली हियरिंग की एप्लीकेशन के द्वारा जल्द सुनवाई नहीं करवाती तो समिति सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप मॉडिफिकेशन की एक उपयुक्त एप्लीकेशन कोर्ट में दायर करेगी. इस एप्लीकेशन की सुनवाई के लिए हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने 23 दिसम्बर को बैठना था परन्तु इस तिथि को जज महेश ग्रोवर के अनुपस्थित होने के कारण सुनवाई न हो पाई. 9 जनवरी 2017 को हाई कोर्ट के फिर से खुलने पर इस एप्लीकेशन पर 13 जनवरी को सुनवाई हुई. उसके बाद 24 जनवरी को फिर से इस एप्लीकेशन पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान बेंच ने “स्टे आर्डर मॉडिफिकेशन” के नियमों के तहत सभी प्रतिवादी पक्षों से जवाब माँगा. बेंच ने जेबीटी भर्ती के कुल पदों की संख्या,  याचिका कर्ताओं की संख्या इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद जज ने इस एप्लीकेशन की सुनवाई 15 फरवरी के लिए स्थगित कर दी. इस स्टे आर्डर मॉडिफिकेशन के सम्बन्ध में जो सकारात्मक बातें सुनवाई के दौरान हुई उससे चयनित जेबीटी संघर्ष समिति CJSS के मुख्य पवन चमारखेड़ा ने उम्मीद जताई की आने वी 15 फरवरी को जेबीटी भर्ती पर सालों से चले आ रहे स्टे को मॉडिफाई या कैंसिल किया जा सकता है । 

Income Tax Calculator

The current Financial year is near to end. The employers are asking their employees to mention their total income tax and deduct the same. We have made an excel sheet that can help you to calculate your income tax. Although each and every care has been kept in mind while making the excel based calculator yet mistakes can not be denied. We have tried our best to make this work helpful for you.
income-tax-calculator

The above described income tax calculator is designed with best of our knowledge and efforts. 
As we are also human beings, so occurrence of mistakes can not be denied.
Though every care has been taken yet we take no responsibility if any mistake is found.
 If you find any mistake kindly comment  so that we can rectify that.
Please match the total tax found in the above calculator from Income tax act

To download the excel based calculator Click here 

मोटापा कम करने के बाबा रामदेव द्वारा उत्पादित पदार्थ

मोटापा आज के युग की सबसे गम्भीर समस्या है. जो देश आर्थिक रूप से बहुत अधिक विकसित हैं वो भी मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं. भारत भी इस समस्या से अछूता नहीं है. यद्यपि भारत प्राचीन आयुर्वेदिक तकनीकों को अपने खान पान में शामिल करता है फिर भी भारत के लोग इस समस्या से अछूते नहीं हैं. भारत जैसे देश में मोटापे की समस्या के बढने का मुख्य कारण भारतीय खान पान की पद्धति को छोड़ कर पाश्चात्य देशों के खान पान को अपना लेना है. देश के बहुत से लोग अपनी पुरानी खान पान की आदत को छोड़ कर अंधाधुंध पाश्चात्य सभ्यता की आदतों को अपनाने लगे हैं. इस प्रकार की आदतें उनके पर्यावरण के अनुसार न होने के कारण उन्हें मोटापे जैसी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है.
अब यदि हम विकसित देशों जैसे अमेरिका या इंग्लैंड की बात करें तो वहां पर पर्याप्त वैज्ञानिक विकास के बाद भी बहुत से लोग मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं. ऐसा होने का मुख्य कारण उनका विलासिता से भरा हुआ जीवन है. वहां के ज्यादातर लोग विलासिता और आराम का जीवन जी रहें हैं, जिसके परिणाम स्वरूप उनकी शारीरिक कार्य करने की आदत खत्म होती जा रही है और वे लोग मोटे होते जा रहें हैं. इन देशों में पर्याप्त विकास होने के बाद काम करने के बहुत से ऐसे उपकरण खोज लिए गये हैं जिसके सहारे से उन्हें शारीरिक श्रम करने की जरूरत कम रहती है जैसे कपड़े धोने की मशीन, यातायात के साधन, घर पर बैठे बैठे ही मोबाइल या लैपटॉप से ही खरीददारी कर लेना, भोजन बनाने के उकरण आदि अनेक बहुत से ऐसे उपकरण व यंत्र खोज लिए गये हैं, जिसके फलस्वरूप इन लोगों को शारीरिक श्रम कम करना पड़ता है और वो लोग मोटे होते जा रहें हैं. भारत भी एक विकासशील देश है जो निरंतर प्रगति की और अग्ब्र्सर है. इस कारण भारत में भी कार्य करने के बहुत से ऐसे साधन खोज लिए गये हैं जो उनकी शारीरिक कार्य करने की जरूरत को कम करता जा रहा है और लोग लगातार मोटे होते जा रहे है.

Wonderful Benefits Of Peanuts (मूंगफली) For Skin, Hair And Health

 Peanuts are widely used as seed oil in India. Since they are obtained from the earth, they are also
 called as groundnuts and also known as ‘मूंगफली‘ in Hindi, ‘पल्लेलु  ‘ in Telugu, ‘कडलई  ‘ in Tamil, ‘सींगदाना  ‘ in Gujarati and ‘शेंगदाणे  ‘ in Marathi. Peanuts are available around the year and almost everywhere in India. 
Peanuts are also eaten as snacks in many households in India. In actuality, peanuts are actually legumes. But since they have all the properties of nuts like almonds, cashew nuts, etc., these are also included in the family of nuts.
Health Benefits Of Peanuts:

Here are some of the well-known health benefits of Peanuts.
1. Full of Energy:
Peanuts have  vitamins

SSB - 872 हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती

सशस्त्र सीमा बल अर्थात SSB ने 872 हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। हालाँकि बोर्ड ने अस्थाई आधार पर 872 हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है, परन्तु यह आगे भी जारी रह सकती है। इच्छुक तथ योग्य उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 30 दिन के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
SSB भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुलक व अन्य की जानकारी के लिए नीचे दी गयी विस्तृत जानकारी को देख सकते हैं।


  • पदों की संख्या
  1. सब इंस्पेक्टर के 16 पद
  2. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 110 पद
  3. हेड कांस्टेबल के 746 पद
    ssb-recruitment-head-constable-assistant-sub-inspector

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग कैलेंडर वर्ष 2017

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने वर्ष 2017-18 में होने वाले सरकारी तथा सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के अवकाश की सूची जारी की है। यह सूची चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 6 जनवरी 2017 को जारी की। इस सूची के अनुसार चंडीगढ़ में विभिन्न सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में निम्नलिखित अवकाश होंगे :-
  1. 1 जून 2017 से 30 जून 2017  तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। 
  2. 25 दिसंबर 2017 से 5 जनवरी 2018 तक शीतकालीन अवकाश। 
    chandigarh-education-department-calender-2017

8300 vacancies of Multi tasking Staff advertised by SSC

Staff selection commission known as SSC has made an advertisement for recruitment to the post of  MTS (multi tasking staff) non technical. The commission has decided to recruit these staff in different states and union territory of India. SSC has encouraged women candidates to apply for the said posts  to break gender imbalance.

Date of advertisement :-                                 31/12/2016

Post Name                   Multi Tasking (Non-Technical) Staff in
Different States and Union Territories of India year 2016
8300-vacancies-Multi-tasking-Staff-SSC

HSSC Advertised 483 posts Of TGT Sanskrit Teacher For Haryana Cadre

Haryana staff Selection Commission commonly known as HSSC has recently advertised 483 posts of TGT Sanskrit teacher for Haryana cadre vide advertisement no. 7/2016 category no. 45 published on 30/12/2016. These posts are sanctioned under elementary education department on regular basis. HSSC has invited online applications from the interested and eligible candidates. The detailed information of the advertisement is as under:-

TGT-HSSC-HARYANA-TEACHER

Post Name            Trained Graduate Teacher (TGT)
Subject :-              Sanskrit(for Mewat cadre)

Punjab & Haryana high Court Clerk Recruitment 2016- 2017

Punjab & Haryana High Court has advertised clerk vacancies (327) for the year 2016-2017.
punjab and haryana high court clerk vacancy


SSSC (Society formed for Centralized Recruitment of Staff in Subordinate Courts under High Court of Punjab and Haryana) on behalf of the District and Sessions Judges of the State of Haryana, invites online applications from eligible candidates for filling up posts of Clerk in the Subordinate Courts of Haryana as per details given under:

Post:- Clerk

Eligibility:- Bachelor of Arts/Bachelor of Science/equivalent thereto from a recognized university.

Job Station:- Haryana

Pay Scale:- The salary, pay and allowances of the selected candidates will be given as per the
latest rules and instructions of Haryana Government.

Last Date:- 23rd January 2017  11:59 P.M

Placing Laptop in Your Lap Has harmful effect On legs

Placing laptop on your legs or in your lap for a prolonged time can harm your skin. Originally laptop was invented for the users to make them easy during their work. A user can take laptop anywhere with him. On the other hand desktop computers are not so movable as laptops. The user has to sit in front of the computer to work on the computer. As the time passed the use of desktop computers reduced. These desktop computers were to be changed with the laptops to provide him movability. As soon as the laptop was invented, many people started to work on this device. Soon they developed the habit of placing their laptop in their lap. Many people are not aware of the fact that placing laptop in the lap can harm their skin if they hold laptop for a prolonged time. Laptop releases heat, you can enjoy the heat, but you should know that it can destroy your skin if you hold laptop in your lap for a long time.
laptop-legs-harmful-placing-effect


HSSC Advertised Various Vacancies

Haryana Staff Selection Commission (HSSC) has advertised various vacancies.
The interested and eligible candidates can fill up the application form online. Applications can be filled up from 16 January,2017 to 15 February,2017 till 11:59 p.m., after that website link will be disabled. The candidates are advised to apply online well before the last date. The printed copy of application form with necessary certificates must be brought at the time of verification scrutiny cum interview only. The applicant has no need to send the hard copy/printed copy by offline mode. The qualification, eligibility conditions and other documents will be determined with regard to the last date or closing date that is 15 February 2017.

Popular Posts